PM Modi congratulates chess prodigy Gukesh, says his journey to top
will inspire millions (Image Source: IANS)
PM Modi:
![]()
चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) जनवरी 2019 में, दुनिया के दूसरे सबसे युवा और भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर (जीएम) डी. गुकेश ने 12 साल की उम्र में घोषणा की थी कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनना चाहेंगे और पांच साल बाद, वह अपनी महत्वाकांक्षा से एक कदम दूर है।