Popyrin rallies to upset Rune as Canadian Open title defense remains alive (Credit: ATP) (Image Source: IANS)
Canadian Open: गत चैंपियन एलेक्सी पोपिरिन ने नेशनल बैंक ओपन में होल्गर रूने को हराकर पूर्व टॉप-5 खिलाड़ी पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार को टोरंटो में खेले गए इस मुकाबले में पोपिरिन ने पांचवीं वरीयता प्राप्त रूने को 4-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।
पहले सेट में पोपिरिन 11 में से एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं भुना सके, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने दोनों ब्रेक प्वाइंट्स को भुनाया और तीसरे सेट की शुरुआत में ही पहला ब्रेक हासिल किया। उन्होंने 14 ऐस और 13 फोरहैंड विनर्स की मदद से शानदार अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया।
पोपिरिन ने कहा, "मैं इस हफ्ते बहुत ज्यादा आत्मविश्वास के साथ नहीं आया था। मानसिक तौर पर खुद को संभालने की जरूरत थी, लेकिन इस हफ्ते मैंने हर तरह के दबाव को खुद से दूर कर दिया।"