चित्तौड़गढ़ में अंडर-14 राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को होगा। प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 10 जनवरी तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। इस प्रतियोगिता में देश भर से 35 राज्यों की 65 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में छात्रों की 33 और छात्राओं की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चित्तौड़गढ़ पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी और आयोजन प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सर्दी को देखते हुए सभी खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों के रहने के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में चार ग्राउंड बनाए गए हैं।
राजेंद्र कुमार शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता लड़का और लड़की वर्ग में यहां आयोजित हो रही है। उसके लिए हमने अच्छी तैयारी की है। हम खिलाड़ियों के लिए गर्म पानी उपलब्ध करा रहे हैं। खिलाड़ियों के रहने के स्थान और स्टेडियम तक आने-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मेडिकल टीम है, और सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था है। पांच वेन्यू हैं और सभी पर कंट्रोल रूम के लोग 24 घंटे मौजूद रहेंगे।