राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में वर्ष 2025 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में देश भर के तमाम विशिष्ट लोग शामिल हुए।
अवॉर्ड पाने वाली पैरा-एथलीट पूजा गर्ग ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हूं। मैं बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि इस साल मुझे बेस्ट दिव्यांगजन अवॉर्ड मिला है। मुझे लगता है कि यह अवॉर्ड मेरी जिंदगी की हर मेहनत को दर्शाता है।
पूजा गर्ग ने बताया कि 15 साल पहले हुई इंजरी में शायद मैं हार जाती, पर मुझे पता था कि मुझे हर उस व्यक्ति को आगे बढ़ाना है जो हादसे के बाद हार मान लेते हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि अपनी जिंदगी से हार न मानें। एक कोशिश तो करें। मैंने कोशिश की और आज मैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हूं। मैं इंदौर से लेकर नाथुला तक बाइक से गई, जिसका मेरे नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है।