प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी 3 जनवरी को होगी, आयोजकों ने टीमों के नाम का किया खुलासा (Image Source: IANS)
प्रो रेसलिंग लीग के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 3 जनवरी को होगा। इसकी घोषणा आयोजकों ने की है। लीग ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 में भाग लेने वाली 6 टीमों के नाम भी बताए हैं।
प्रो रेसलिंग लीग 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक होगा। लीग में भारत के दिग्गज पहलवानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इससे लीग रोमांचक होगी।
आगामी सीजन में हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल, पंजाब रॉयल्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली दंगल वॉरियर्स और यूपी डॉमिनेटर्स के रूप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी छह टीमें मिलकर भारत के कुछ सबसे खास कुश्ती क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। टीमें जो प्रो रेसलिंग लीग की राष्ट्रीय पहचान और इसके टीम-आधारित प्रतियोगी मॉडल को मजबूत करती हैं।