प्रो कुश्ती लीग: नोएडा इंडोर स्टेडियम में 15 जनवरी से आयोजित होगी (Image Source: IANS)
प्रो कुश्ती लीग 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। लीग का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा। ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी को होगा।
कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह के मुताबिक, 20 से अधिक देशों के 300 से ज्यादा पहलवानों ने नीलामी के लिए रजिस्टर किया है। इसमें ओलंपिक पदक विजेता, विश्व चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाले और भारत के सीनियर पहलवान शामिल हैं।
सभी छह टीमों के रोस्टर में चार महिलाओं समेत नौ पहलवान होंगे। सभी टीमों में पांच भारतीय और चार विदेशी पहलवान हो सकते हैं।