मुंबई मैराथन 2026 में रिकॉर्ड 69,100 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा (Image Source: IANS)
मुंबई मैराथन 2026 में करीब 69 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेने जा रहे हैं। प्रोकैम इंटरनेशनल की ओर से आयोजित इस मैराथन का 21वां संस्करण 18 जनवरी को होगा।
वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रेस में रिकॉर्ड 69,100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें 65,400 से ज्यादा धावक जमीन पर और 3,700 से ज्यादा वर्चुअल रन में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान 14,059 धावक पहली बार पूरी मैराथन दूरी तय करने की कोशिश करेंगे, जबकि हाफ मैराथन और ओपन 10के श्रेणियों में भी भागीदारी में काफी वृद्धि हुई है।