रोहतक : पिता ऑटो चालक, बेटी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड (Image Source: IANS)
रुड़की गांव की मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इंग्लैंड में कजाकिस्तान की नाइजिन काइजेबे को 4:1 से हराकर देश के लिए मेडल जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने भी रोहतक की इस बेटी को सराहा है।
मीनाक्षी हुड्डा के पिता कृष्ण एक ऑटो चालक हैं। एक वक्त था, जब समाज के डर से पिता ने बेटी को बॉक्सिंग खेलने से रोका, लेकिन मां ने पिता से छिपाकर बेटी को खेलने भेजा। आज उसी पिता को अपनी इस बेटी पर नाज है।
पिता कृष्ण ने आईएएनएस से कहा, "बेटी की जीत पर हमें बहुत खुशी है। पीएम मोदी ने मेरी बेटी को बधाई दी है। इस पर मुझे बेहद गर्व है। मेरे तीन लड़कियां और एक लड़का है। उस वक्त मैं किराए का ऑटो चलाता था। मेरी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि बेटी को यह खेल सीखने के लिए भेज सकूं।"