सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप : मेडल टैली में शीर्ष पर भारत, अंतिम दिन होंगे ये इवेंट्स (Image Source: IANS)
मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में जारी साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन तक भारत मेडल टैली में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत कुल 32 पदकों (12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर है।
श्रीलंका कुल 23 मेडल (8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि नेपाल 3 ब्रॉन्ज के साथ मेडल टैली में तीसरे स्थान पर है।
रविवार को पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक, 800 मीटर दौड़, 10,000 मीटर दौड़, हैमर थ्रो, 200 मीटर और 4x400 मीटर रिले आयोजित होगी। वहीं, महिलाएं 400 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, भाला फेंक, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, 10,000 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 4x400 मीटर रिले में हिस्सा लेंगी।