सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: सूर्या करिश्मा और श्रुति मुंडाडा ने किया उलटफेर, सेमीफाइनल में जगह (Image Source: IANS)
सूर्या करिश्मा तामिरी और श्रुति मुंडाडा ने शुक्रवार को सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सूर्या करिश्मा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा को सीधे गेम में मात दी, जबकि श्रुति मुंडाडा ने दूसरी वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को बाहर का रास्ता दिखाया।
सूर्या करिश्मा ने 36 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉप सीड उन्नति हुड्डा को 21-12, 21-15 से मात दी, जबकि श्रुति मुंडाडा ने दूसरी सीड और पूर्व नेशनल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय को 22-20, 21-12 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला।