सीनियर नेशनल बैडमिंटन: विमेंस सिंगल्स में सूर्या करिश्मा चैंपियन, मेंस में ऋत्विक संजीव ने मारी बाजी (Image Source: IANS)
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को सूर्या करिश्मा तामिरी ने विमेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, ऋत्विक संजीव ने मेंस सिंगल्स अपने नाम किया।
19 वर्षीय सूर्या करिश्मा ने विमेंस सिंगल्स फाइनल में तन्वी पात्री को 17-21, 21-12, 21-14 से मात दी, जबकि ऋत्विक ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भरत राघव को 21-16, 22-20 से हराया।
मेंस सिंगल्स फाइनल में ऋत्विक ने भरत राघव की चुनौती से निपटने के लिए अपने बेहतर डिफेंस और शांत स्वभाव पर भरोसा किया। ऋत्विक संजीव ने पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया।