सीनियर नेशनल बैडमिंटन: महिला फाइनल में तामिरी-तन्वी का मुकाबला, पुरुषों में ऋत्विक और भरत होंगे आमने (Image Source: IANS)
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को सूर्या करिश्मा तामिरी और उभरती हुई खिलाड़ी तन्वी पात्री ने महिला सिंगल्स में फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ऋत्विक संजीव एस. ने पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
ये सभी चारों शटलर सेमीफाइनल में अपने-अपने विरोधियों पर करीबी मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद खिताब मुकाबले में पहुंचे हैं।
क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड उन्नति हुड्डा को हराने वालीं सूर्या करिश्मा ने दुनिया की नंबर 45 खिलाड़ी रक्षिता श्री आर को 21-18, 18-21, 21-9 से मात दी। दूसरी ओर, तन्वी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद महाराष्ट्र की श्रुति मुंडाडा के खिलाफ 18-21, 21-12, 21-15 से जीत दर्ज करते हुए सीनियर नेशनल फाइनल में जगह बनाई।