17 सितंबर का ऐतिहासिक दिन, जब कोरिया ओपन सुपर सीरीज में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास (Image Source: IANS)
भारतीय बैडमिंटन इतिहास के लिए '17 सितंबर' एक स्वर्णिम दिन है। इसी दिन साल 2017 में पीवी सिंधु 'कोरिया ओपन सुपर सीरीज' जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। इस जीत ने सिंधु को नई ऊंचाई देते हुए भारतीय बैडमिंटन की ताकत को विश्वभर में साबित किया।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु उस समय वर्ल्ड नंबर 4 थीं। रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर पीवी सिंधु के हौसले बुलंद थे।
रविवार के ऐतिहासिक दिन पीवी सिंधु के सामने वर्ल्ड नंबर 9 जापान की नोजोमी ओकुहारा थीं।