एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को झटका, नाथन लायन ने इंजरी की वजह से छोड़ा मैदान (Image Source: IANS)
एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे और इंग्लैंड के लिए मुसीबत बने ऑफ स्पिनर नाथन लायन चोटिल हो गए हैं। चोट की वजह से लायन को फील्ड से बाहर जाना पड़ा है।
नाथन लायन को दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। यह चोट उन्हें पांचवें दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी। लायन रविवार को फाइन लेग बाउंड्री पर डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय उन्हें इंजरी हुई। लायन दर्द से कराहते नजर आए। इंजरी के बाद 38 साल के लायन को मैदान छोड़ना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि लायन अब इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।