ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को 470.5 का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाकर 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं के पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल किया। उनके अलावा, शॉटगन प्रतियोगिता में गुरजोत सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधा।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर अपने ही नेशनल रिकॉर्ड (597) की बराबरी करते हुए क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहे थे। तोमर ने इस रिकॉर्ड को हाल ही में दोहा में हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार बनाया था। वहीं, नेवी के शूटर नीरज कुमार ने 463.7 अंकों के साथ सिल्वर, जबकि उत्तर प्रदेश के अखिल श्योराण ने 451.8 अंकों के साथ ब्रॉन्ज जीता।
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित शॉटगन प्रतियोगिता में गुरजोत सिंह ने 55 हिट्स के साथ पुरुषों की स्कीट में गोल्ड जीता। उन्होंने नौ बार के नेशनल चैंपियन मैराज अहमद खान को मामूली अंतर से हराया, जो 54 हिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में मैराज अहमद खान का 26वां पोडियम फिनिश था।