स्क्वैश विश्व कप: मिस्र को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची भारत (Image Source: IANS)
चेन्नई में खेले जा रहे स्क्वैश विश्व कप के फाइनल में भारत ने जगह बना ली है। भारत ने मिस्र को मात देते हुए फाइनल जगह बनाई है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में पहुंची है।
खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को पहुंचाने का श्रेय राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह को जाता है। दोनों ने अपने-अपने पुरुष और महिला सिंगल्स मुकाबले जीते, जिससे भारत ने दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन मिस्र को 3-0 से हराकर शनिवार को विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।
सेंथिलकुमार ने पहले मैच में दुनिया के 96वें नंबर के खिलाड़ी इब्राहिम एलकब्बानी को 3-0 (7-1, 7-3, 7-6) से हराया। 17 साल की अनाहत सिंह ने 44वीं रैंक वाली नूर हेइकल पर 3-2 (6-7, 7-5, 7-3, 3-7, 7-3 ) से जीत दर्ज की। वहीं अभय सिंह ने एडम हवल को 3-1 (7-5, 6-7, 7-5, 7-6) से हराया।