सब जूनियर पुरुष एकेडमी चैंपियनशिप: आर्मी बॉयज और राउंडग्लास पंजाब ने बनाई फाइनल में जगह (Image Source: IANS)
तीसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष एकेडमी चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब एकेडमी और आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।
रविवार को पहले सेमीफाइनल का आयोजन गुजरात के सूरत में वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय हॉकी ग्राउंड में हुआ, जिसमें आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी ने ऋतु रानी हॉकी एकेडमी को 5-1 से हराया।
इस मुकाबले में अर्जुन ने हैट्रिक लगाई। उन्होंने 25वें मिनट, 37वें मिनट,और 39वें मिनट में तीन गोल दागे। वहीं, शुभम संजय शिंदे (44वें मिनट) और अर्कित बरुआ (58वें मिनट) ने गोल दागते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया। ऋतु रानी हॉकी एकेडमी के लिए एकमात्र गोल संदीप सिंह ने किया। ऋतु रानी हॉकी एकेडमी की तरफ से एकमात्र गोल 45वें मिनट में आया।