Telugu Titans face Tamil Thalaivas in PKL 12 opener; Vizag, Jaipur, Chennai, Delhi return as venues (Image Source: IANS)
Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। नए सीजन का पहला मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स की टीम पुनेरी पलटन को चुनौती देगी।
2025 के अभियान में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
30 अगस्त को घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैट पर उतरेगी। इस बार शाम के पहले मैच में यूपी योद्धा से उसका सामना होगा। इसके बाद यू मुंबा की टीम गुजरात जायंट्स को चुनौती देगी।