एक ही तिथि, तीन वर्ष अलग-अलग! यूएस ओपन में रचा गया था इतिहास (Image Source: IANS)
टेनिस जगत के लिए '9 सितंबर' का दिन बेहद खास रहा है। तीन अलग-अलग वर्षों में आज ही के दिन यूएस ओपन में इतिहास रचा गया था। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
वीनस विलियम्स ने जीता ग्रैंडस्लैम फाइनल : 9 सितंबर 2001 का दिन टेनिस जगत के लिए बेहद खास था। इस दिन वीनस विलियम्स अपनी छोटी बहन सेरेना के सामने यूएस ओपन के फाइनल में थीं।
ऐश स्टेडियम में करीब 23 हजार लोगों के बीच 21 वर्षीय वीनस दुनिया की नंबर-4 खिलाड़ी थीं। वह मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन भी थीं। वहीं, 19 वर्षीय छोटी बहन सेरेना विलियम्स 1999 की विजेता और वर्ल्ड नंबर-10 थीं।