US Open: Medvedev books Rd-4 spot; De Minaur eliminates Evans, Sinner moves past O'Connell (Image Source: IANS)
US Open:
![]()
न्यूयॉर्क, 1 सितंबर (आईएएनएस) नंबर 5 सीड रूसी दानिल मेदवेदेव हार्ड कोर्ट मेजर के चौथे दौर में प्रवेश करने के लिए नंबर 31 सीड फ्लेवियो कोबोली को लगातार सेटों में हराकर पूर्व यूएस ओपन चैंपियन के एलिमिनेशन के सिलसिले को रोकने में कामयाब रहे जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जानिक सिनर ने आसानी से चौथे दौर में जगह बना ली।