उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के आठवें दिन लखनऊ लायंस ने अवध रामदूत को हराकर नए साल का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। गुरुवार को नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ लायंस ने 48-33 से जीत दर्ज की।
लखनऊ लायंस ने शुरू से ही मुकाबले को नियंत्रित करने के लिए तेज रेडिंग और रक्षात्मक अंदाज अपनाया। पहला हाफ लखनऊ के नाम रहा, जिसका नेतृत्व युवा रेडर शिवम चौधरी ने किया, जिन्होंने अपनी टाइमिंग और अटैक से अवध की रक्षा पंक्ति को परेशान किया। शिवम शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने सिर्फ आठ रेड में 10 अंक बनाए और अवध रामदूत को कभी भी रक्षात्मक लय में नहीं आने दिया।
लखनऊ ने अवध को गलतियां करने पर मजबूर किया और विपक्षी टीम को दो ऑल-आउट करने के मौकों का फायदा उठाया। लखनऊ लायंस ने हाफटाइम में 13 अंक की बढ़त के साथ मैच पर पकड़ बना ली थी।