गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं गोपेश्वर में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन नगर पालिका परिषद गोपेश्वर, चमोली के अध्यक्ष संदीप रावत ने किया।
20 दिसंबर 2025 को आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिले भर के स्कूली और कॉलेज स्तर के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंडर-16 और ओपन वर्ग में बालक व बालिका वर्ग की 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गईं।
अंडर-16 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शिवम भुजवाण (जीआईसी ज्योर्तिमठ) ने पहला, नितिन कन्याल (जीआईसी गोपेश्वर) ने दूसरा और सचिन सिंह (जीआईसी बरतोली) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में आरूष (जीआईसी सिदोली, कर्णप्रयाग) प्रथम, नवीन (जीआईसी नंदप्रयाग, दशोली) द्वितीय और शिवम (जीआईसी पोखरी) तृतीय स्थान पर रहे।