विजेंदर सिंह : रोजी-रोटी की तलाश में शुरू की मुक्केबाजी, किस्मत ने बना दिया ओलंपिक मेडलिस्ट (Image Source: IANS)
स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं। विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद विजेंदर ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में भी कदम रखते हुए अपना जलवा बिखेरा।
29 अक्टूबर 1985 को हरियाणा के भिवानी में जन्मे विजेंदर सिंह ने सरकारी नौकरी पाने के लिए मुक्केबाजी की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि वह इस खेल के जरिए भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
विजेंदर सिंह घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन लगातार बाउट जीतने के बावजूद उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही थी। इस बीच कई सरकारी विभागों में ओलंपियन की मांग की गई। किसी ने विजेंदर सिंह को सलाह दी कि वह भी ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दें ताकि नौकरी पा सकें।