विमेंस एचआईएल: पाइपर्स की लगातार दूसरी जीत, सूरमा को 1-0 से हराकर शीर्ष पायदान पर बनाई मजबूती (Image Source: IANS)
महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के एक कड़े मुकाबले में बुधवार को एसजी पाइपर्स ने सूरमा हॉकी क्लब के खिलाफ 1-0 से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले का एकमात्र गोल पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने दागा।
एसजी पाइपर्स ने अनुशासित तरीके से मुकाबले की शुरुआत की, जिसका नतीजा जल्द ही मिल गया। मुकाबले के चौथे मिनट कप्तान नवनीत कौर ने पाइपर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई।
इसके बाद सूरमा हॉकी क्लब ने कई अटैकिंग मूव्स के साथ जवाब देने की कोशिश की, लेकिन एसजी पाइपर्स का डिफेंस मजबूत रहा। सूरमा के लगातार दबाव के बावजूद पाइपर्स ने अपनी मामूली बढ़त को पहले क्वार्टर के ब्रेक तक बरकरार रखा।