विमेंस एचआईएल: सडन डेथ में श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को हराया, फाइनल में बनाई जगह (Image Source: IANS)
विमेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 में मंगलवार को एसजी पाइपर्स ने गोलकीपर बंसरी सोलंकी के शानदार सेव और बैकलाइन की मजबूती से शानदार डिफेंस दिखाते हुए रेगुलर टाइम में श्राची बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला, लेकिन उन्हें 6-7 से सडन-डेथ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स ने फाइनल में जगह बना ली।
यह मैच पाइपर्स के लिए महज औपचारिकता थी। यह टीम प्वाइंट्स टैली में टॉप पर अपनी शानदार बढ़त के कारण इस मैच से पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स ने शुरुआती हमलों के साथ एक-दूसरे का सामना किया।