महिला विश्व कप: भारत और बांग्लादेश मैच बारिश की वजह से रद्द, दोनों टीमों के बीच बंटे 1-1 अंक (Image Source: IANS)
महिला विश्व कप 2025 में रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया।
बारिश की वजह से डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मैच में टॉस देरी से हुआ। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। कई बार बारिश की खलल की वजह से बांग्लादेश की पारी को 27 ओवर का निर्धारित किया गया। निर्धारित 27 ओवर में बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। शर्मिन अख्तर ने 36 और शोभना मोस्टारी ने 26 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम की तरफ से राधा यादव ने 3, श्री चरणी ने 2, और रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लिए।