Advertisement

सिंगापुर ओपन: सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में, प्रणय और सिंधु बाहर

World Badminton Championship: भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर एचएस प्रणय और पीवी सिंधु गुरुवार को राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गए।

Advertisement
IANS News
By IANS News May 29, 2025 • 14:20 PM
World Badminton Championship: Satwik-Chirag, Gayatri-Treesa in cruise mode on day of doubles pairs
World Badminton Championship: Satwik-Chirag, Gayatri-Treesa in cruise mode on day of doubles pairs (Image Source: IANS)

World Badminton Championship: भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर एचएस प्रणय और पीवी सिंधु गुरुवार को राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गए।

बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विक-चिराग ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी की। इस भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के सबर कार्यमन गुटामा और मुहम्मद रेजा पहलवी इस्फहानी को 19-21, 21-16, 21-18 से शिकस्त दी। ये मुकाबला एक घंटे और 14 मिनट तक चला।

भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए वर्ल्ड नंबर 1 और दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी गोह सेज फी और नूर इज्जुद्दीन से भिड़ेगी।

पुरुष एकल में एचएस प्रणय को फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। प्रणय 42 मिनट तक चले मैच को 16-21, 14-21 से गंवा बैठे।

महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी चीन की चेन यू फेई से 9-21, 21-18, 16-21 से हारकर दूसरे दौर में बाहर हो गईं।

रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को भी 16वें दौर में हार का सामना करना पड़ा। इन्हें हांगकांग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी तांग चुन मैन और त्से यिंग सुएट से 10-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में ट्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले महिला एकल में आकर्षी कश्यप और उन्नति हुड्डा पहली बाधा पार करने में नाकाम रहीं। आकर्षी को 58 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी हान यू से 21-17, 13-21, 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि उन्नति को वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी वांग झी यी से 21-13, 9-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अनुपमा उपाध्याय भी चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन से 12-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गईं, जबकि वैष्णवी खड़केकर और अलीशा खान की महिला युगल जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की ग्रोन्या सोमरविले और एंजेला यू ने 21-8, 21-9 से हराया।

महिला युगल में ट्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले महिला एकल में आकर्षी कश्यप और उन्नति हुड्डा पहली बाधा पार करने में नाकाम रहीं। आकर्षी को 58 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी हान यू से 21-17, 13-21, 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि उन्नति को वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी वांग झी यी से 21-13, 9-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS


Advertisement
Advertisement