World Badminton Championship: Satwik-Chirag, Gayatri-Treesa in cruise mode on day of doubles pairs (Image Source: IANS)
World Badminton Championship:
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस) जैसे-जैसे हांगझाऊ में 19वें एशियाई खेलों का उत्साह बढ़ता जा रहा है, भारत में बैडमिंटन प्रेमी आशा और उम्मीद से भरे हुए हैं।
देश, जिसने हाल के दिनों में वैश्विक मंच पर बैडमिंटन कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, अपने कुशल शटलरों के त्रुटिहीन प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।