डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर्स: वत्सल और हंसिनी ने किया उलटफेर, टॉप सीड को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई (Image Source: IANS)
डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर्स 2026 में शुक्रवार को वत्सल डुकलान और हंसिनी मथन ने बड़ा उलटफेर करते हुए क्रमशः लड़कों के अंडर 17 और लड़कियों के अंडर 17 के टॉप सीड को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
सामा इंडोर स्टेडियम में वत्सल डुकलान ने लड़कों के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड ऋत्विक गुप्ता को 4-11, 11-5, 11-7, 18-16 से शिकस्त दी, जबकि लड़कियों के सिंगल्स राउंड ऑफ 16 में हंसिनी मथन ने 1-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन दिव्यांशी भौमिक को 5-11, 11-9, 9-11, 11-7, 11-4 से मात दी।
लड़कों के अंडर 17 सिंगल्स में दूसरे सीड आदित्य दास भी दूसरे राउंड में सोहम मुखर्जी से हारकर बाहर हो गए, जिन्होंने फिर राउंड ऑफ 16 में ऋषिकेश जगताप को 8-11, 11-5, 11-9, 10-12, 11-7 से हराया।