United Cup: Vekic holds off Carle as Croatia leads Argentina 2-0(pic credit: WTA) (Image Source: IANS)
डोना वेकिच और बोर्ना कोरिच के शानदार खेल की मदद से क्रोएशिया ने अर्जेंटीना के खिलाफ यूनाइटेड कप के मुकाबले में शनिवार को 2-0 की बढ़त बना ली।
डोना वेकिच ने मारिया लॉर्डस कार्ले को 6-0, 6-4 से हराया जबकि बोर्ना कोरिच ने दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांसिस्को सेरुण्डोलो को हराकर क्रोएशिया को 2-0 से आगे कर दिया।
वेकिच ने अपना मुकाबला 70 मिनट में जीता जबकि बोर्ना ने फ्रांसिस्को की कड़ी चुनौती पर 7-5, 6-4 से काबू पाया।