'We are not here to just make up the numbers': Wales issue warning to opponents. (Image Source: IANS)
एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप: वेल्स के पहले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए ओडिशा पहुंचने के बाद कप्तान रूपर्ट शिपरले ने कहा, हम यहां संख्या बढ़ाने के लिए नहीं आए है, हम यहां दूसरे खिलाड़ियों को परेशान करने आए हैं।
शनिवार को जब वे यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे तो हॉकी टूर्नामेंट के लिए उत्साह उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी।
शिपरले ने कहा कि उनका पक्ष यह सुनिश्चित करने का इच्छुक है कि साल की शुरूआत धमाकेदार तरीके से हो। वेल्स ने अपना एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला अभियान 13 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू करेगा और 15 जनवरी को बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में स्पेन से खेलेगा।