भारत के रिदम ने स्पेन के ना नुसिया में जारी युवा पुरुष एवं और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम-8 दौर में जगह बनाने के लिए रिदम ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि युवा एशियाई चैंपियन वंशज और तीन अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने इस आईबीए इवेंट के तीसरे दिन अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया।
रिदम ने लात्विया के मिक बर्ज़िन्स के खिलाफ मैच की शुरूआत आक्रामक तरीके से की। मैच शुरू होने की सीटी बजने के साथ ही उनके लगातार हमलों ने प्रतिद्वंद्वी को सिर उठाकर अपना फन दिखाने की कोई संभावना नहीं छोड़ी। इसके बाद वह रेफरी के स्टॉप्स द प्ले (आरएससी) के फैसले के आधार पर जीत हासिल करने में सफल रहे। रिदम के हमले इतने तेज थे कि रेफरी ने पहले राउंड में कुछ समय बीतने के बाद ही मैच रोक दिया।
इससे पहले, जादुमणि सिंह मांडेंगबम (51 किग्रा) और भरत जून (92 किग्रा) ने पुरुषों के अंतिम-32 दौर के मुकाबले में जीत के साथ भारत के लिए दिन की अच्छी शुरूआत की। जादुमणि ने अजरबैजान के अमीन मामदजादा को 5-0 से हराया, वहीं भरत ने भी स्पेनिश मुक्केबाज रूबेन इबनेज को इसी अंतर से हराया।