Youth World Boxing: Lashu advances into quarterfinals; four Indians progress on second day (Image Source: IANS)
Youth World Boxing: भारतीय मुक्केबाज लशु यादव ने स्पेन के ला नुसिया में आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन पोलैंड की मार्ता जेरविंस्का को सर्वसम्मति से हराकर महिलाओं के 70 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
लशु ने 5-0 से जीत के अलावा प्रीति दहिया और देश के दो पुरुष मुक्केबाजों ने भी अगले चरण में प्रवेश किया।
प्रीति ने महिलाओं के 57 किग्रा राउंड-आफ-32 मुकाबले में कोलंबिया की क्लाउडिया डेनिएला को 4-0 से हराया।