Super raid
Advertisement
पीकेएल 10 : पवन सहरावत के 4-पॉइंट सुपर रेड ने तेलुगू टाइटंस को यू मुंबा के साथ रोमांचक मुकाबले में पहुंचाया
By
IANS News
February 20, 2024 • 23:26 PM View: 501
Pawan Sehrawat: यू मुंबा और तेलुगू टाइटंस ने मंगलवार को यहां ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग मैच में 45-45 के रोमांचक ड्रॉ में अंक साझा करते हुए सीजन 10 में अपने अभियान को रोमांचक तरीके से विराम दिया।
तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत 14 रेड अंकों के साथ खेल में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि यू मुंबा के अमीरमोहम्मद जफरदानेश ने 11 अंक बटोरे।
तेलुगू टाइटंस को ब्लॉक से बाहर निकलने में समय लगा, क्योंकि उन्हें अपने पहले टैकल पॉइंट के लिए छह मिनट की जरूरत थी, जिसके बाद पवन ने शानदार मल्टी-पॉइंट रेड की, जिससे यू मुंबा 2 खिलाड़ियों पर सिमट गया। हालांकि, वे इस गति का फायदा उठाने में असफल रहे, क्योंकि सोमबीर और गुमान सिंह के सुपर टैकल ने 10वें मिनट में यू मुंबा को 11-7 की बढ़त दिला दी।
Advertisement
Related Cricket News on Super raid
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement