adian markram
SA20, 2024: फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
SA20, 2024 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को 89 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने लगातार दूसरी बार खिताब जीता। ये SA20 का दूसरा सीजन था। पहला सीजन भी सनराइजर्स ने जीता था जहां उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराया था। न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेले गए SA20 के दूसरे सीजन के फाइनल मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सनराइजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 56* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टॉम एबेल ने 34 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्डन हरमन ने 26 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने भी 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। स्टब्स और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 98(55)* रन जोड़े। एबेल और हरमन ने दूसरे विकेट के लिए 90(52) रन की साझेदारी निभाई। सुपर जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान केशव महाराज के खाते में गए। रीस टॉपली एक विकेट लेने में सफल रहे।
Related Cricket News on adian markram
-
जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम
जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए। ...