arnold dix tunnel expert
1 ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिल तोड़े, तो दूसरे ने 140 करोड़ लोगों को खुश कर दिया
भारत की 140 करोड़ जनता इस साल (2023) नवंबर का महीना दो ऑस्ट्रेलियन्स के चलते कभी नहीं भूलेगी। एक ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिलों को तोड़ने का काम किया तो एक ने इन्हीं दिलों को खुश होने का मौका दे दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं कअंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की, जिन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मंजदूरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सबकुछ झोंक दिया।
अर्नोल्ड की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन 17वें दिन सफल रहा और सभी 41 मजदूरों को बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन से जुड़े जोखिमों के एक्सपर्ट अर्नोल्ड पहले दिन से ही इस ऑपरेशन में लगे हुए थे और हर भारतवासी को उनसे उम्मीद थी कि वो इस मुश्किल काम को अंज़ाम देने में सफल रहेंगे और उन्होंने भारतीयों के भरोसे को टूटने नहीं दिया। इस ऑपरेशन के बाद अर्नोल्ड ने ये भी माना कि भारत के पास भी अच्छे इंजीनियर हैं और ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।
Related Cricket News on arnold dix tunnel expert
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18