australian cricketer kidnapped
स्टुअर्ट मैकगिल किडनैपिंग केस में आया नया ट्विस्ट, 330,000$ के कोकीन डील में भूमिका का लगा आरोप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल के किडनैपिंग केस में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मैकगिल पर कथित तौर पर कोकीन डील में एक बड़ी भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल मैकगिल को जमानत पर बाहर हैं, उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, 52 वर्षीय मैकगिल ने 2019 में 330,000 डॉलर की कोकीन डील में हिस्सा लिया था और इसमें मैकगिल के साथ दो और लोग शामिल थे।
गौरतलब है कि 2021 में मैकगिल का अपहरण कर लिया गया था। उन्हें अपहरणकर्ताओं द्वारा काफी पीटा गया और फिर एक कार से बाहर फेंक दिया गया। अब पुलिस ने इस बारे में खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि ये उस सौदे से संबंधित है जो उसने दो साल पहले कराया था। घटना के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि मामले में उनकी जांच जारी है।
Related Cricket News on australian cricketer kidnapped
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56