ausw vs wiw
हेले मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा रिकॉर्ड शतक, वेस्टइंडीज की वूमेंस टीम ने T20I में हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
वेस्टइंडीज की वूमेंस क्रिकेट टीम ने सोमवार को सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में 213 रनों का सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने 64 गेंदों पर 20 चौको और 5 छक्कों की मदद से 132 रन की शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 3 विकेट चटकाए थे। इससे पहले सबसे सफल लक्ष्य इंग्लैंड ने हासिल किया था। उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ 199 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
एक ही मैच में शतक और 3 विकेट मैथ्यूज से पहले बहरीन की दीपिका रसांगिका ने 2022 में सऊदी अरब के खिलाफ बनाये थे। उन्होंने नाबाद 161 रन की शतकीय पारी खेली और इसके बाद तीन विकेट लिए। मैथ्यूज का 132 रन वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस मामलें में उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ डेनिएल व्याट के 124 रन को पीछे छोड़ दिया।