Advertisement
Advertisement
Advertisement

babar azam captaincy

PAK के T20 WC से बाहर हो जानें के बाद बाबर पर भड़का यह क्रिकेटर, कहा- शाहीन की कप्तानी का करना चाहिए
Image Source: Google
Advertisement

PAK के T20 WC से बाहर हो जानें के बाद बाबर पर भड़का यह क्रिकेटर, कहा- शाहीन की कप्तानी का करना चाहिए था समर्थन

By Nitesh Pratap June 15, 2024 • 19:25 PM View: 514

खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। इस वजह से उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स टीम और खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे है। इस लिस्ट में अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी जुड़ गया है। अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को कप्तानी से रिप्लेस करते हुए खुद कप्तान बनने वाले बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना की। आपको बता दे कि शाहीन शाहिद अफरीदी के दामाद है। 

शाहिद ने कहा कि, "अगर शाहीन की कप्तानी पर फैसला हो चुका था और आपने [पीसीबी] ने कहा था कि वह [टी20] वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे, तो मुझे लगता है कि बाबर [आजम] को वहां शाहीन का समर्थन करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि 'नहीं,' अगर आपने उन्हें (शाहीन) कप्तान बनाया है तो हम उनकी कप्तानी में खेलने को तैयार हैं क्योंकि शाहीन लंबे समय से मेरे साथ खेल रहे हैं। अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है और चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हां मैं उनका समर्थन करूंगा और उनकी कप्तानी में खेलूंगा। बाबर को यही रुख अपनाना चाहिए था। बाबर का सम्मान बहुत बढ़ जाता कि उन्होंने एक अद्भुत फैसला लेकर एक मिसाल कायम की है।"

Advertisement

Related Cricket News on babar azam captaincy

Advertisement