bjorn fortuin
1st ODI: अफगानिस्तान ने रच डाला इतिहास, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से दी मात
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है। इससे पहले ये दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में भिड़ी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 33.3 ओवर में 106 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(84) रन वियान मुल्डर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। ब्योर्न फोर्टुइन ने 34 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। एक समय पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 36 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुल्डर और फोर्टुइन ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 39(80) रन जोड़े। फजलहक फारुखी ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। 3 विकेट अल्लाह गज़नफर ने अपने नाम किये। 2 विकेट राशिद खान लेने में कामयाब रहे।
Related Cricket News on bjorn fortuin
-
SA20 में फिर हुआ गज़ब, अब डी कॉक का अजीबोगरीब कैच आउट हुआ वायरल; देखें VIDEO
SA20 के एक मैच में क्विंटन डी कॉक अजीबोगरीब तरीके से कैच आउट हुए जिसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए। ...
-
SA20: क्विंटन डी कॉक की टीम तूफानी पचास के बाद भी हारी, इन 3 खिलाड़ियों के दम पर…
इवान जोन्स (Evan Jones) और ब्योर्न फोर्टुइन (Bjorn Fortuin) की शानदार गेंदबाजी औऱ विहान लुब्बे (Wihan Lubbe) के अर्धशतक के दम पर पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) ने मंगलवार (17 जनवरी) को बोलैंड पार्क में खेले ...