dcw vs ggw
WPL 2024: गेंदबाजों और शेफाली के तूफानी पचासे की मदद से DC ने GG को हराते हुए किया फाइनल के लिए क्वालीफाई
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के अर्धशतक की मदद से गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं गुजरात की टूर्नामेंट से विदाई हार के साथ हुई। दिल्ली का फाइनल में मुकाबला 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमनेटर मैच के विजेता से होगा। फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(36) रन भारती फुलमाली के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। उनके अलावा कैथरीन ब्राइस ने नाबाद 28 (22) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके जड़े। फुलमाली और ब्राइस ने छठे विकेट के लिए 68 (50) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मारिजाने कैप, शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक विकेट जेस जोनासेन लेने में सफल रही।