dhawal kulkarni mentor mumbai
Advertisement
मुंबई ने चला बड़ा दांव, आगामी सीज़न के लिए धवल कुलकर्णी को बनाया बॉलिंग मेंटर
By
Shubham Yadav
May 30, 2024 • 16:42 PM View: 834
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने धवल कुलकर्णी को आगामी घरेलू सत्र के लिए अपना बॉलिंग मेंटर नियुक्त किया है। कुलकर्णी मुंबई की सभी आयु वर्ग की टीमों के लिए गेंदबाजी मेंटर की भूमिका निभाएंगे। ये फैसला कुलकर्णी द्वारा मार्च 2024 में मुंबई की 42वीं रणजी ट्रॉफी खिताबी जीत के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के तुरंत बाद आया है।
कुलकर्णी ने 16 साल के शानदार घरेलू करियर के बाद संन्यास ले लिया, जिसमें उन्होंने 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 285 विकेट लिए। वो सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भी उतने ही सफल रहे, उन्होंने 130 लिस्ट ए खेलों में 223 विकेट और 162 टी-20 में 154 विकेट लिए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 12 वनडे और दो टी-20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने क्रमशः 19 और 3 विकेट लिए।
Advertisement
Related Cricket News on dhawal kulkarni mentor mumbai
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement