gautam gambhir quit politics
गौतम गंभीर ने राजनीति की पिच से भी ले लिया संन्यास, वजह जानकर क्रिकेट फैंस का दिल हो जाएगा खुश
Gautam Gambhir Quit Politics: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, गौतम गंभीर ने अचानक शनिवार, 2 मार्च की सुबह राजनीति की पिच से संन्यास लेने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। यानी गौतम गंभीर बीजेपी से इस्तीफा दे चुके है और वो अब आम चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने ये फैसला अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है।
गौतम गंभीर ने खुद इसकी जानकारी दुनिया को दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके पॉलिटिक्स से अपने कदम पीछे लेने की बात कही। उन्होंने लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द।'
Related Cricket News on gautam gambhir quit politics
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago