hazlewood 3 wickets one over
W0W0W0 : जॉश हेजलवुड की सुनामी में उड़ा पाकिस्तान, एक ओवर में पलट दिया मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी पाकिस्तानी टीम हार की कगार पर नजर आ रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर सिर्फ 68 रन बनाए हैं और पहली पारी के आधार पर मिली 14 रनों की बढ़त के बाद अब कुल बढ़त सिर्फ 82 रनों की है। कुल मिलाकर तीसरे दिन के खेल के बाद ये कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइटवॉश की कगार पर है।
पाकिस्तान को तीसरे दिन इस कगार पर पहुंचाने में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अहम भूमिका निभाई। हेजलवुड ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के खेमे में हड़कंप मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रख दी। एक समय पाकिस्तानी टीम 57 रन पर दो विकेट गंवाकर अच्छे से आगे बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद सैम अयूब का विकेट जैसे ही गिरा पाकिस्तान की दुर्गति शुरू हो गई।