indian racing festival
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल पर बोले अर्जुन कपूर, ‘बचपन से रहा है कारों का शौक’
अर्जुन कपूर ने मोटरस्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून, इंडियन रेसिंग फेस्टिवल से अपने जुड़ाव और नए साल की योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया, "मैंने वास्तव में जुनून महसूस किया और कहा, चलो इस मौके का फायदा उठाते हैं। मैं बचपन से ही कारों का बहुत शौकीन रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत ही आसान और स्वाभाविक जुड़ाव रहा।“
‘तेवर’ अभिनेता ने कहा, “मैं इस बात से उत्साहित था कि भारत में मोटर स्पोर्ट्स में इस स्तर पर कुछ नया हो रहा है। चेन्नई में नाइट रेस का स्तर अविश्वसनीय था। लीग का स्तर बहुत ऊंचा है।" सौरव गांगुली, नागा चैतन्य, जॉन अब्राहम का जिक्र कर उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।
Related Cricket News on indian racing festival
-
सौरव गांगुली ने इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी
Kolkata Royal Tigers: भारत में अपने तीसरे सीजन की तैयारी कर रहे मोटरस्पोर्ट इवेंट इंडियन रेसिंग फेस्टिवल को पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के 2024 सीज़न से पहले कोलकाता रॉयल ...