ipl code conduct
BCCI ने टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को सुनाई सज़ा, शर्मनाक हरकत पर लगाया मोटा जुर्माना
BCCI ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) और बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को बड़ी सज़ा सुनाते हुए उन पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दरअसल, टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को आईपीएल की अंचार संहिता का दोषी पाया गया है जिस वज़ह से उन्हें ये सजा मिली है।
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी करके टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर लगाए गए जुर्माने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, 'टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।'