Advertisement

BCCI ने टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को सुनाई सज़ा, शर्मनाक हरकत पर लगाया मोटा जुर्माना

IPL 2024: टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को आईपीएल की अंचार संहिता का दोषी पाया गया है जिस वज़ह से उन्हें बड़ी सजा मिली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 20, 2024 • 14:33 PM
BCCI ने टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को सुनाई सज़ा, शर्मनाक हरकत पर लगाया मोटा जुर्माना
BCCI ने टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को सुनाई सज़ा, शर्मनाक हरकत पर लगाया मोटा जुर्माना (Tim David and Kieron Pollard)
Advertisement

BCCI ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) और बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को बड़ी सज़ा सुनाते हुए उन पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दरअसल, टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को आईपीएल की अंचार संहिता का दोषी पाया गया है जिस वज़ह से उन्हें ये सजा मिली है।

आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी करके टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर लगाए गए जुर्माने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, 'टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।' 

Trending


लाइव मैच में की थी शर्मनाक हरकत

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के डगआउट से सूर्यकुमार यादव को डीआरएस लेने के लिए संकेत करते नज़र आए थे। इस पर पंजाब किंग्स के कैप्टन सैम करन ने अंपायर से शिकायत भी की थी, लेकिन तब मैदानी अंपायर ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था।

Also Read: Live Score

हालांकि मुकाबले के बाद टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड दोनों ने ही अपनी गलती स्वीकार की जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें जुर्माना लगाकर छोड़ दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई और सीएसके के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड हदें पार करते नजर आए थे। दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम टाइम आउट लेना चाहती थी लेकिन अंपायर ने उन्हें टाइम आउट देने से मना किया जिससे नाराज होकर पोलार्ड और डेविड मैदान के अंदर आकर अंपायरों से बहस करते दिखे थे। ऐसे में अगर अब पोलार्ड और डेविड ऐसी गलती हैं तो उन पर बीसीसीआई बड़ा फैसला भी ले सकती है।


Cricket Scorecard

Advertisement