joe root reverse ramp
Trent Boult की पेस का बना मज़ाक, Joe Root ने 'रिवर्स रैम्प' खेलकर जड़ा छक्का; देखें VIDEO
Joe Root Reverse Scoop Six: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज हो चुका है और इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड ने जोरदार अंदाज में की है और इसका गवाह जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बैट से पहले ओवर की दूसरी गेंद पर निकला छक्का है। इंग्लैंड ने बीते समय में कुछ इसी तरह आक्रमक क्रिकेट खेला है और जो रूट ने भी ऐसा ही कुछ करके दिखाया है।
दरअसल, वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही जो रूट के बैट से रूट स्पेशल रिवर्स रैम्प देखने को मिला। रूट ने यह शॉट न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जड़ा। रूट का यह छक्का इंग्लैंड की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। बोल्ट अपना चौथा ओवर करने आए थे। इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बना था, ऐसे में अब रूट ने कुछ अलग करने का मन बनाया।