lpl 2023 qualifier 2
GT vs BLK LPL 2023, Dream 11: वानिन्दु हसरंगा या शाकिब अल हसन; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Galle Titans vs B-Love Kandy, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच शनिवार (19 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि यह मैच अपने नाम करने वाली टीम टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट भी पा लेगी और खिताब के लिए दांबुला जायंट्स के खिलाफ रविवार को मुकाबला खेलेगी।
इस मैच में आप वानिन्दु हसरंगा पर दांव खेल सकते हैं। LPL 2023 में हसरंगा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी टीम को टूर्नामेंट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी मैच जिताए हैं। हसरंगा ने अब तक टूर्नामेंट में 33 की औसत से 231 रन और 17 विकेट झटके हैं। इस लंकाई खिलाड़ी ने जाफना किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। हसरंगा ने जाफना किंग्स को 9 रन देकर 6 विकेट झटके थे जिसके दम पर उनकी टीम ने 61 रनों से मैच जीता था ऐसे में उनकी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब या मोहम्मह हारिस को चुन सकते हैं।