Advertisement

GT vs BLK LPL 2023, Dream 11: वानिन्दु हसरंगा या शाकिब अल हसन; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

लंका प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच शनिवार (19 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 18, 2023 • 17:18 PM
GT vs BLK LPL 2023, Dream 11: वानिन्दु हसंरगा या शाकिब अल हसन; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy
GT vs BLK LPL 2023, Dream 11: वानिन्दु हसंरगा या शाकिब अल हसन; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy (Image Source: Google)
Advertisement

Galle Titans vs B-Love Kandy, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच शनिवार (19 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि यह मैच अपने नाम करने वाली टीम टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट भी पा लेगी और खिताब के लिए दांबुला जायंट्स के खिलाफ रविवार को मुकाबला खेलेगी।

इस मैच में आप वानिन्दु हसरंगा पर दांव खेल सकते हैं। LPL 2023 में हसरंगा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी टीम को टूर्नामेंट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी मैच जिताए हैं। हसरंगा ने अब तक टूर्नामेंट में 33 की औसत से 231 रन और 17 विकेट झटके हैं। इस लंकाई खिलाड़ी ने जाफना किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। हसरंगा ने जाफना किंग्स को 9 रन देकर 6 विकेट झटके थे जिसके दम पर उनकी टीम ने 61 रनों से मैच जीता था ऐसे में उनकी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब या मोहम्मह हारिस को चुन सकते हैं।

Trending


GT vs BLK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 19 अगस्त 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

GT vs BLK: Pitch Report

यह मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। यहां स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्तिथियां रहती हैं। इस वेन्यू पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 143 रन रहा है। वहीं दूसरी इनिंग का औसत स्कोर महज 128 रन है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

यहां पिछला मुकाबला कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें कैंडी फाल्कन्स की टीम ने 20 ओवर में 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में जाफना किंग्स की टीम महज 127 रन ही बना सकी थी और 61 रनों से यह मैच गंवा बैठी थी।

GT vs BLK: Where to Watch?

लंका प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस यह मुकाबला फैन कोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

GT vs BLK Head to Head

कुल - 08
गाले ग्लेडियेटर्स - 04
कैंडी फाल्कन्स - 04

Galle Titans vs B-Love Kandy, Dream11 Team

विकेटकीपर - दिनेश चांदीमल, मोहम्मद हारिस (उपकप्तान)
बल्लेबाज- फखर जमान, लसिथ क्रॉस्पुल
ऑलराउंडर - एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा (कप्तान)
गेंदबाज- नुवान प्रदीप, तबरेज शम्सी, कसून रजिथा

Galle Titans Probable Playing XI 

भानुका राजपक्षे, लसिथ क्रॉस्पुल, लिटम दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, नजीबुल्लाह जादरान, दासुन शनाका (कप्तान), लाहिरू समरकून, सीकुगे प्रसन्ना, लाहिरू कुमारा, कसून रजिथा, तबरेज शम्सी

B-Love Kandy Probable Playing XI 

मोहम्मद हारिस, फखर जमान, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, आसिफ अली, एंजेलो मैथ्यूज, सहान अरच्चिगे, इसुरु उड़ाना, मुजीब उर रहमान, नुवाद प्रदीप

Also Read: Cricket History

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement